भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम से सबंधित प्रमुख तथ्य

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम
● जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ— 1919 ई., अमृतसर
● ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ— 1919 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ— 1931 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था— सविनय अवज्ञा आंदोलन
● स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे— लॉर्ड माउंटबेटन
● काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे— राम प्रसाद बिस्मिल
● ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की— मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास
● साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया— 1928 ई.
● किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई— 1935 का अधिनियम
● 23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया— सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
● जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया— जनरल ओ. डायर ने
● महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था— सुभाष चंद्र बोस ने
● 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था— कलकत्ता में
● भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ— माउंटबेटन योजना
● महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की— 30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने
● स्वतंत्र भारत का प्रथ भारतीय गर्वनर जनरल कौन था— सी. राजगोपालाचारी
● गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे— द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
● असहयोग आंदोलन के शुरु होने के समय भारत का वासराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● ‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक किसने लिखी— चितरंजन दास
● जनरल डायर की हत्या किसने की— ऊधम सिंह
● ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था— 385 किमी.
● जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● किसे ‘लालकुर्ती’ के नाम से जाना जाता है— खुदाई खिदमतगारों को
● 1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी— रवींद्रनाथ टैगोर ने
● ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी— जवाहर लाल नेहरू
● स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ की गई— इलाहाबाद में
● ‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने की— 1932 ई., महात्मा गांधी
● 21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ की गई— सिंगापुर में
● भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था— चर्चिल
● 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन कहाँ हुआ— हरिपुरा
● 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था— भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना
● करो या मरो का नारा किसने दिया था— महात्मा गाँधी
● 1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की— सरदार वल्लभभाई पटेल ने
● भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था— इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
● किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई— बादोली सत्याग्रह
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया— महात्मा गाँधी
● स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था— अहमदाबाद

Comments