भारत सामान्य परिचय ।। Important Facts of india । Gk Facts

 भारत सामान्य परिचय 





1. भारत किस महादेश में स्थित है ?
.►-एशिया
2. भारत कितनी ओर से समुद्र से घिरा है ?
.►-तीन तरफ से । भारत के दक्षिण में हिंद महासागर, पश्चिम
में अरब सागर और पूर्व में बंगाल की खाड़ी है
3. उत्तर दिशा में भारत किससे घिरा है ?
.►-हिमालय
4. पूरे भारत का अक्षांशीय विस्तार क्या है ?
.►-37 डिग्री 6 मिनिट उत्तरी अक्षांश के
बीच
5. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु क्या है ?
.►-इंदिरा कॉल (जम्मू-कश्मीर)
6.पारसन प्वाइंट या पिगमेलियन प्वाइंट किसे कहा जाता है ?
.►-इंदिरा प्वाइंट
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में किस स्थान पर है ?
.►-सातवां
8. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान
है ?
.►-दूसरा
9. भारत का 30 प्रतिशत क्षेत्र किन राज्यों में समाहित है ?
.►-मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
10. कर्क रेखा भारत में कहां से गुजरती है ?
.►-भारत के बीचो-बीच आठ राज्यों से
11. भारत की आकृति कैसी है ?
.►-भारत की आकृति पूर्णत: त्रिभुजाकार न होकर
चतुष्कोणीय है ।
12. पूर्व से पश्चिम तक भारत की लंबाई
कितनी है ?
.►-2933 किलोमीटर
13. उत्तर से दक्षिण तक भारत की लंबाई
कितनी है ?
.►-3214 किलोमीटर
14. भारत की स्थलीय
सीमा की लंबाई कितनी है ?
.►-15200 किलोमीटर
15. भारत की समुद्र तट की लंबाई
कितनी है ?
.►-7516.6 किलोमीटर
16. भारत की सबसे लंबी स्थलीय
सीमा (अंतर्राष्ट्रीय सीमा) किस देश के
साथ है ?
.►-बांग्लादेश
17. सबसे छोटी स्थलीय
सीमा (अंतर्राष्ट्रीय सीमा) किस देश के
साथ है ?
.►-भूटान
18. भारत का क्षेत्रफल कितना है ?
.►-32,87,263 वर्ग किमी
19. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
.►-2.42 प्रतिशत
20. संसार की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग भारत
की जनसंख्या है ?
.►-17.5 प्रतिशत
21. भारत की मुख्य भूमि की तटीय
लंबाई कितनी है ?
.►-6100 किमी
22. भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे
लंबी है ?
.►-गुजरात (1200 किमी)
23. सबसे लंबी तटरेखा में गुजरात के बाद किस राज्य का स्थान
है ?
.►-आंध्रप्रदेश
24. किस राज्य की समुद्र तटीय
सीमा सबसे छोटी है ?
.►-गोवा
25. भारत के कितने राज्य तटरेखा से लगे हैं ?
.►-नौ राज्य
26. दक्षिण में भारत किस देश से अलग होता है ?
.►-श्रीलंका
27. कौन-सी खाड़ी भारत और
श्रीलंका को अलग करती है ?
.►-मन्नार की खाड़ी
28. भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे ऊंचाई पर स्थित युद्ध
स्थल कौन-सा है ?
.►-सियाचिन (यह भारत-पाकिस्तान के बीच का हिमनद
सीमांत क्षेत्र है)
29. किस प्रदेश की सीमा सबसे अधिक
राज्यों को छूती है ?
.►-उत्तर प्रदेश
30. उत्तर प्रदेश कितने राज्यों से घिरा है ?
.►-आठ राज्य (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मप्र,
छत्तीसगढ़,
झारखंड एवं बिहार)
31. भारत में सर्वाधिक नगरों वाला राज्य कौन-सा है ?
.►-उत्तर प्रदेश
32. भारत में सबसे कम नगरों वाला राज्य कौन-सा है ?
.►-मेघालय
33. जोजिला दर्रे का निर्माण किस नदी द्वारा हुआ है ?
.►-सिंधु नदी
34. शिपकीला दर्रे का निर्माण किस
नदी द्वारा हुआ है ?
.►-सतलज नदी
35. कौन-सा दर्रा लेह को श्रीनगर से जोड़ता है ?
.►-जोजिला दर्रा
36.कौन-सा दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोड़ता है ?
.►-बुर्जिल दर्रा
37. जम्मू से श्रीनगर जाने का रास्ता किस दर्रे से होकर
गुजरता है ?
.►-बनिहाल दर्रा
38. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन-
सी है ?
.►-जवाहर सुरंग
39. जवाहर सुरंग किस दर्रे में स्थित है ?
.►-बनिहाल दर्रा
40. जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
.►-जम्मू-कश्मीर
41. कौन-सा दर्रा शिमला से तिब्बत को जोड़ता है ?
.►-शिपकीला दर्रा
42. किस राज्य की सीमाएं नेपाल, भूटान एवं
चीन से मिलती हैं ?
.►-सिक्किम
43. भारत को म्यांमार से जोड़ने वाले दर्रे का क्या नाम है ?
.►-तुजू दर्रा (मणिपुर)
44. किस केंद्रशासित प्रदेश का विस्तार तीन राज्यों में है ?
.►-पुडुचेरी
45. भारत का एकमात्र जागृत ज्वालामुखी कौन-सा है ?
.►-बैरन द्वीप (अंडमान का पूर्वी भाग)
46. भारत का प्रसुप्त ज्वालामुखी कौन-सा है ?
.►-नारकोड्डम (अंडमान-निकोबार)
47. दक्षिणी अंडमान और लघु अंडमान के बीच
कौन-सा दर्रा है ?
.►-डंकन दर्रा
48. पोर्टब्लेयर कहां स्थित है ?
.►-द. अंडमान
49. कोको स्ट्रेट कहां स्थित है ?
.►-म्यांमार और उत्तरी अंडमान के बीच ।
50. आदम ब्रिज कहां स्थित है ?
.►-तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच


हमारे YouTube Channel Thebestaimclasses को नीचे दी गई Link पर Click करके Subscribe करें।

Link : 

https://www.youtube.com/channel/UCb3xu0El6w_jdgrl6-XK7nQ

आप हमें विभिन्न सोशल मीडिया sites पर follow कर सकतें हैं 👇
Follow us :

FACEBOOK-

https://m.facebook.com/TheBestAimClasses/

INSTAGRAM-
 https://instagram.com/theaimclasses?igshid=17en8c2nvq28x

TELEGRAM - https//t.me/theaimclasses

Mppsc mains परीक्षा के लिए आकर ias के pdf notes👇

https://theaimclasses.blogspot.com/2020/05/mppsc-mains-ias-pdf-notes.html

Mppsc प्रारंभिक परीक्षा solved paper (2013-2018)👇

https://theaimclasses.blogspot.com/2020/05/mppsc-solved-paper-2013-2018.html

प्रमुख झीलें और उसके राज्य👇

https://theaimclasses.blogspot.com/2020/05/blog-post_48.html

Mppsc Mains 2019 क्या पढ़े?कैसे पढ़े? By Nirman IAS👇

https://theaimclasses.blogspot.com/2020/05/mppsc-mains-2019-by-nirman-ias.html

Comments