संयुक्त वन प्रबंधन क्या है ? | Joint Forest Management kya hai ?

संयुक्त वन प्रबंधन क्या है ? | Joint Forest Management kya hai ? 


हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।

हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं । 

हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं संयुक्त वन प्रबंधन क्या है ?| Joint Forest Management kya hai ?


संयुक्त वन प्रबंधन
 ( Joint Forest Management )

• वन संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन में जंगलों के पास रहने वाले ग्रामीण समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करना राष्ट्रीय वन नीति, 1988 में निहित है।

• संयुक्त वन प्रबंधन, जंगलों के पास के स्थानीय समुदायों की सहायता से वन संसाधनों के संबंध में सहभागितापूर्ण प्रशासन करने के लिये एक संस्थानिक पहल है।

• उद्देश्य : -

• इसके तहत वन संरक्षण समिति को शामिल करते हुए लोगों की भागीदारी द्वारा निम्नीकृत या बदहाल वनभूमि का पुनरुद्धार करना है।

• यह क्षेत्रीय समुदायों और वन विभाग के बीच भागीदारी विकसित करने वाला एक सह-प्रबंधकीय संस्थान है, जो कि आपसी विश्वास और निर्धारित भूमिकाओं एवं उत्तरदायित्वों पर आधारित है।

• भारत के अधिकतर राज्यों ने संयुक्त वन प्रबंधन को अपनाया है और ऐसी भागीदारी स्थापित करने के लिये स्वीकृति प्रस्ताव जारी किये हैं। हालाँकि अलग-अलग राज्यों में संस्थानिक ढाँचों में विभिन्नता है।

• संयुक्त वन प्रबंधन के तहत वन, स्थानीय समुदाय तथा वन विभाग एक समिति निर्माण के लिये आपस में समझौता करते हैं जिससे लागत और लाभ को आपस में साझा करते हुए वन को संरक्षित किया जाए एवं उसका उचित प्रबंधन हो सके।

• 
 इन्हें भी पढ़ सकते हैं -

धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।

आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।

हमारे साथ जुड़ें -

  Subscribe Our Youtube channel

  Follow us on Facebook 

  Follow us on Instagram 

  Join Our Telegram channel

Comments

  1. Amazing website hai isase Mujhe Kafi madad Mili dhanyvad thank you thank you so much for solution

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts