कैंसर क्या होता हैं | what is cancer | व्हाट इस कैंसर |
हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।
हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं ।
मनुष्य के शरीर के किसी भी अंग में, त्वचा से लेकर अस्थि तक यदि कोशिका अनियंत्रित हो, तो इसके परिणामस्वरूप कोशिकाओं में अनियमित गुच्छा बन जाता है। इन अनियमित कोशिकाओं के गुच्छों को "कैंसर" कहते हैं। कैंसर एक प्रकार की असंगठित ऊतक वृद्धि की बीमारी है, जो कोशिकाओं में अनियंत्रित विभाजन तथा विकास के कारण होती हैं।
Cancer उत्पन्न करने के लिए विशिष्ट Genes उत्तरदायी होते है, जिन्हें “Onchogenes” कहते हैं। ये Onchogenes कई कारकों के द्वारा उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे- तम्बाकू के सेवन, धुँआ, अनेक रसायन- Nicotin, कैफीन, पाली, साइक्लिक हाइड्रोकार्बन आदि ये रसायन Carcinogenes कहलाते हैं।
उपचार
1. शल्य चिकित्सा से शरीर में गाँठ होने पर उसे बायोप्सी कराना/निकलवा देना चाहिए।
2. Radiotherapy-रोगी के रोग विशिष्ट कोशिकाओं को रेडियोधर्मी किरणों (X-ray) के द्वारा नष्ट किया जाता है।
3. Chemotherapy-इसमें कुछ रासायनिक से इलाज किया जाता है। औषधियाँ जैसे-सिसप्लाटिन तथा टैक्सोल आदि से।
Comments
Post a Comment