Bharat ki Pramukh Guptchar Sansthaayen | Important intelligence agencies of india
1968 में स्थापित, यह देश की बाह्य खुफिया एजेंसी है। इसके कार्यों में बाह्य खुफिया सूचनाएँ जुटाना, आतंकवाद विरोधी और छद्म अभियान चलाना शामिल हैं। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों से संबंधित जानकारियों का विश्लेषण करती है तथा विदेश नीति निर्माताओं को सलाह देती है।
मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई हेतु दिसंबर 2008 में इसकी स्थापना की गई। यह संघीय एजेंसी है जिसका कार्य पूरे देश में आतंकी घटनाओं व इस तरह के अन्य अपराधों से निपटना है। इसे राज्यों की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विध्वंसकारी घटनाओं की जाँच करना तथा साक्ष्य जुटाना इसका कार्य है।
इसके कार्यों में शामिल हैं- देश के विभिन्न आतंकी, अलगाववादी तथा राष्ट्र विरोधी संगठनों के क्रियाकलापों से जुड़ी खुफिया सूचना इकट्ठा कर उनका विश्लेषण करना तथा केंद्र सरकार को सूचनाएँ भेजना। इस प्रकार यह एक आंतरिक य खुफिया एजेंसी है जिसका कार्य केवल आंतरिक सूचनाओं का एकत्रीकरण है। राज्यों के साथ में इसकी समन्वयकारी भूमिका है।
यह भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी है। यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्यरत है। इसका कार्य आपराधिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की जाँच करना है।
इस प्रकार केंद्र सरकार, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले देखना, वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े आर्थिक अपराध तथा प्राचीन = वस्तुओं की तस्करी और अपहरण एवं अंडरवर्ल्ड ■ के अपराधों से जुड़े मामले इसके कार्यों के अंतर्गत आते हैं।
नेटग्रिड, खुफिया सूचना साझा करने का नेटवर्क है जो भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों और मंत्रालयों के डेटाबेस से डेटा का मिलान करता है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड भारत की एक विशेष प्रतिक्रिया यूनिट है जिसका मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के लिये उपयोग किया जाता है। इसका गठन भारतीय संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड अधिनियम के तहत कैबिनेट सचिवालय द्वारा 1986 में किया गया था। यह पूरी तरह से केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के ढाँचे के भीतर काम करती है। एनएसजी गृह मंत्रालय के निरीक्षण में काम करती है और इसका नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा का महानिदेशक करता है। एनएसजी के सदस्यों को 'ब्लैक कैट' के नाम से भी जाना जाता है।
हमारे साथ जुड़ें -
महत्वपूर्ण विविध (MiscellaneousTopics) सामान्य ज्ञान :
🔹भारत सामान्य परिचय ।। Important Facts of india
🔹मध्य प्रदेश विशेष प्रमुख तथ्य । MP Special Facts
🔹मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिजर्व
🔹मध्यप्रदेश की प्रमुख कृषि योजनाएं pdf download
🔹विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी
🔹पंचवर्षीय योजनाएं तथा सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
🔹प्रमुख राजवंश और उनके संस्थापक
🔹मानव शरीर में तत्वों की मात्रा
🔹सभी राज्यों के स्थापना दिवस | GK Facts
🔹प्रमुख ऐतिहासिक संस्थाएं और उनके संस्थापक
🔹प्रमुख रेखाएं । प्रमुख विभाजक रेखाएं
🔹Top Most 50 Computer Gk Facts
🔹प्रमुख आविष्कार एवं आविष्कारक
🔹भारत के राष्ट्रीय उद्यान राज्य वाइज
🔹जैन धर्म से संबंधित प्रमुख तथ्य । Important facts of Jainism
🔹विभिन्न स्टेशनों और हवाई अड्डों परिवर्तित नाम । Changed Name of stations &Airports
🔹
🔹1000 Computer important objective questions Pdf
🔹भारतीय संविधान के विदेशी श्रोत
🔹भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ
🔹1857 ई. के क्रांति से सम्बंधित महत्वपूर्ण
🔹स्वतंत्रता संघर्ष से संबंधित प्रमुख तथ्य
🔹इतिहास के प्रमुख युद्ध | Important wars
🔹भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम से सबंधित प्रमुख तथ्य
🔹प्रमुख उत्पादन क्रान्तियाँ | Important Agricultural Revolutions
Comments
Post a Comment