प्रार्थना समाज क्या है ? इसके संस्थापक कौन थे ? | Prarthna Samaj kya hai ? Iske sansthapak kaun the ?
प्रार्थना समाज क्या है ? इसके संस्थापक कौन थे ?| Prarthna Samaj kya hai ? Iske sansthapak kaun the ?
हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।
हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं ।
हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं
प्रार्थना समाज क्या है ? इसके संस्थापक कौन थे ?| Prarthna Samaj kya hai ? Iske sansthapak kaun the ?
प्रार्थना समाज :
• आचार्य केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा से डॉ. आत्माराम पाडुरंग ने प्रार्थना समाज को स्थापित किये थे। इनके सहयोगी, महादेव गोविंद रानाडे व चन्द्रावरकर ने 1867 ई. को बम्बई में प्रार्थना समाज स्थापित किये थे।
• प्रार्थान समाज की स्थापना का उद्देश्य जाति प्रथा का विरोध, स्त्री -पुरूष विवाह की आयु में वृद्धि, विधवा विवाह, स्त्री-शिक्षा को प्रोत्साहन देना था।
• प्रार्थना समाज ने सुबोधिनी नामक पत्रिका निकाली और दलित उद्धार मिशन नामक संस्था स्थापित किया गया था।
- प्रमुख राजवंश और उनके संस्थापक
- मुगलकालीन स्थापत्य (इमारतें) और उनके निर्माता शासक
- भारत के प्रमुख गुप्तकालीन मंदिर
- मध्यकालीन भारत की प्रमुख पुस्तकें और उनके लेखक
- महत्वपूर्ण नारे | important slogans
- 1857 ई. के क्रांति से सम्बंधित महत्वपूर्ण
- स्वतंत्रता संघर्ष से संबंधित प्रमुख तथ्य
- इतिहास के प्रमुख युद्ध | Important war
- भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम से सबंधित प्रमुख तथ्य
- जैन धर्म से संबंधित प्रमुख तथ्य
- प्रमुख ऐतिहासिक संस्थाएं और उनके संस्थापक
- हड़प्पा / सिन्धु घाटी सभ्यता के 50 महत्वपूर्ण तथ्य
- आजाद हिन्द फौज पर संक्षिप्त टिप्पणी
- इतिहास में हुए महत्वपूर्ण युद्ध
धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।
आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।
हमारे साथ जुड़ें -
Comments
Post a Comment