प्रार्थना समाज क्या है ? इसके संस्थापक कौन थे ? | Prarthna Samaj kya hai ? Iske sansthapak kaun the ?

प्रार्थना समाज क्या है ? इसके संस्थापक कौन थे ?| Prarthna Samaj kya hai ? Iske sansthapak kaun the ?


हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।

हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं । 

हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं

प्रार्थना समाज क्या है ? इसके संस्थापक कौन थे ?| Prarthna Samaj kya hai ? Iske sansthapak kaun the ?

 

प्रार्थना समाज :

• आचार्य केशवचन्द्र सेन की प्रेरणा से डॉ. आत्माराम पाडुरंग ने प्रार्थना समाज को स्थापित किये थे। इनके सहयोगी, महादेव गोविंद रानाडे व चन्द्रावरकर ने 1867 ई. को बम्बई में प्रार्थना समाज स्थापित किये थे। 

• प्रार्थान समाज की स्थापना का उद्देश्य जाति प्रथा का विरोध, स्त्री -पुरूष विवाह की आयु में वृद्धि, विधवा विवाह, स्त्री-शिक्षा को प्रोत्साहन देना था। 

• प्रार्थना समाज ने सुबोधिनी नामक पत्रिका निकाली और दलित उद्धार मिशन नामक संस्था स्थापित किया गया था।

 • इन्हें भी पढ़ें - 


धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।

आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।

हमारे साथ जुड़ें -

  Subscribe Our Youtube channel

  Follow us on Facebook 

  Follow us on Instagram 

  Join Our Telegram channel

Comments