अमीर खुसरो कौन था ? Ameer khusro kon tha ?
हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।
हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं ।
हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं अमीर खुसरो कौन था ? Ameer khusro kon tha ?
• अमीर खुसरो कौन था ?
इनका जन्म एटा के पटियाली गांव में 1253 ई. में हुआ था। इन्हें तूती-ए-हिंद(भारत का तोता) की उपाधि दी गई थी।
इन्होंने फारसी कविता का भारतीयकरण प्रारंभ किया था। फारसी की एक नई शैली सबक-ए-हिंद (भारती शैली) का विकास किये थे।
इनकी प्रमुख रचनाएं नूह सिपेहर, देवल रानी (खिज्र खां की प्रेमिका), तुगलकनामा, तारीख-ए-अलाई (अलाउद्दीन विजय) है। उसने अपनी मसनवी ग्रंथ नूह सिपेहर में भारत की जलवायु व पुष्पों का वर्णन किया है तथा भारत को स्वर्ग का उद्यान कहा है।
दिल्ली सल्तनत के सर्वश्रेष्ठ संगीतज्ञ थे जिन्हें गियासुद्दीन बलबन व गियासुद्दीन तुगलक का संरक्षण मिला था। ये अलाउद्दीन के साथ चित्तौड़ अभियानों में शामिल थे। |
इन्होंने कव्वाली गायन शैली प्रारंभ किये थे। ये सितार व तबले के आविष्कारक माने जाते हैं। ये निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे जिन्होंने इन्हें तुर्कल्लाह की उपाधि दी थी। ज्ञातव्य हो कि निजामुद्दीन औलिया की मृत्यु के अगले दिन ही इनकी भी मृत्यु हो गई।
धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।
आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।
हमारे साथ जुड़ें -
Comments
Post a Comment