रानी कमलापति कौन थी | raani kamlapati koun thi |

रानी कमलापति कौन थी | raani kamlapati koun thi |


हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।

हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं । 

हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं रानी कमलापति कौन थी | raani kamlapati koun thi |


               रानी कमलापति


• भोपाल क्षेत्र में अंतिम गोंड शासिका रानी कमलापति का जन्म सीहोर रियासत के राजा कृपाल सिंह सरौतिया के यहाँ हुआ था।रानी कमलापति घुड़सवारी, मल्लयुद्ध, तीर कमान चलाने में दक्ष थी। इनका विवाह गिन्नौरगढ़ के गोंड राजा निजाम शाह के साथ हुआ था।

• निजामशाह की हत्या उसके भतीजे बाड़ी के शासक आलमशाह द्वारा कर दी गई। राजा निजाम शाह की मौत के बाद आलमशाह / चैनशाह ने गिन्नौरगढ़ के किले पर आक्रमण कर दिया तब रानी कमलापति ने अपने 12 वर्षीय बालक नवल शाह के साथ भोपाल महल में शरण ली तथा दोस्त मोहम्मद खाँ से सहायता माँगी। 

 

• दोस्त मोहम्मद खाँ ने गिन्नौरगढ़ पर आक्रमण किया तथा आलमशाह की हत्या कर दी।

• रानी कमलापति ने जल समाधि लेकर अपने प्राणों को त्याग दिया।1702 ई. में निजामशाह ने कमलापति महल का निर्माण भोपाल तालाब के किनारे कराया था। भारतीय पुरातत्व विभाग ने सन् 1989 से कमलापति महल को अपने संरक्षण में ले लिया।

कमलापति भोपाल की अंतिम हिन्दू रानी थी।

भोपाल में रानी कमलापति स्मारक तथा हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया है।



 
 • इन्हें भी पढ़ें - 

धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।

आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।

हमारे साथ जुड़ें -

  Subscribe Our Youtube channel

  Follow us on Facebook 

  Follow us on Instagram 

  Join Our Telegram channel

Comments