सहजीविता किसे कहते है ? |what is SYMBIOSIS ?|
सहजीविता किसे कहते है ? |what is SYMBIOSIS ?|
हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।
हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं ।
हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं सहजीविता किसे कहते है ? |what is SYMBIOSIS ?|
सहजीविता (SYMBIOSIS)
परिभाषा- जब दो या दो से अधिक जीव साथ-साथ रहते हुए तथा एक दूसरे को लाभ पहुँचाते हुए जीत हैं तो ऐसे जीवों को सहजीवी (Symbiont) तथा जीवों के इस गुण को सहजीविता (Symbiosis) कहते हैं।
उदाहरण-
सिरका- सिरका के किण्वन के समय यीस्ट (Yeast) तथा जीवाणु आपस में सहजीविता प्रदर्शित करते हैं।
शर्करा (Yeast )→ एल्कोहल →Bacteria →सिरका
लाइकेन- लाइकेन वे जीव हैं, जिनमें Cyanobacteria तथा Fungi साथ-साथ रहते है ।
लेग्यूम कुल के पौधों में Rhizobium (राइजोबियम) नामक बैक्टीरिया सहजीविता प्रदर्शित करता है। यह N2- स्थरीकरण का कार्य करता है।
मनुष्य आंत्र में पाये जाने वाले इश्चिरीचिया कोलाई बैक्टरिया पाचन में सहायक है, जो सहजीविता प्रदर्शित करता हैं।
- भारत के प्रमुख अनुसंधान संस्थान
- मानव शरीर में तत्वों की मात्रा
- प्रमुख आविष्कार एवं आविष्कारक
- विद्युत चुंबकीय तरंगे क्या हैं | vidhyut chumabkiye tarange kya hai ?
- कृत्रिम वर्षा क्या है | what is Aritficial Rainfall
- जलीय चक्र (Hydrological cycle ) क्या है ?| jaliy chakra kya hai ?
- बादल बीजारोपण क्या है ?
- संवहनीय वर्षा क्या है ?
- क्लोनिंग को समझाते हुए इसके दुष्प्रभाव बताएं?
- मनुष्यों में होने वाले कुछ प्रमुख रोग
- मनुष्यों में फफूंद से होने वाले रोग
- मनुष्यों में होने वाले आनुवंशिक रोग
- जीन अभियांत्रिकी क्या है ,इसके अनुप्रयोग
- सहसंयोजी बंध क्या है?
धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।
आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।
हमारे साथ जुड़ें -
Comments
Post a Comment