अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?| who was the last mugal king ?| antim mugal badshah |

अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?| who was the last mugal king ?| antim mugal badshah |

हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, स्टेटिक जीके और करेंट अफेयर्स जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।

हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों एवं ऐसे टॉपिक्स जिनके नोट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते उन्हें उपलब्ध कराते हैं । 

हम इस post मेें आपके लिए लेकर आए हैं अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?| who was the last mugal king ?| antim mugal badshah |


अंतिम मुगल बादशाह-


• अबु जफर सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह जफर देश के | मध्यकाल में शासन करने वाले अंतिम मुगल बादशाह थे, लेकिन इतिहास में उन्हें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे नायक के रूप में याद किया जाता है जो राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बने। उन्होंने देश में प्रथम बार गाय-वध पर प्रतिबंध लगा कर हिंदू-भाईचारे को स्थापित किये थे 

• बहादुर शाह जफर का जन्म 24 अक्टूबर,1775 ई. को हुआ था। अपने पिता अकबर शाह द्वितीय की मृत्यु के बाद 28 सितंबर, 1838 ई. को  दिल्ली के बादशाह बने। उनकी मां लालबाई हिन्दू परिवार से थी। विद्रोही सैनिकों और राजा महाराजाओं ने | उन्हें हिन्दुस्तान का बादशाह घोषित कर दिया गया। 

• संग्राम के लिए निश्चित तिथि से पहले ही मेरठ छावनी के सैनिकों ने कारतूस में सुअर व गाय की चर्बी होने पर विद्रोह प्रारंभ कर दिया था। बागी सैनिक विद्रोह के लिए निश्चित 10 मई, 1857 ई. से पहले ही अपने बंदी साथियों को छुड़ाकर मेरठ छावनी से भाग निकले। विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पहुंचकर बहादुर शाह जफर को सम्राट घोषित कर दिया।

 
 • इन्हें भी पढ़ें - 

महत्वपूर्ण विविध Gk Topics for MPPSC Pre 2021

धन्यवाद ! अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट से सहायता मिल सके ।

आप हमारे साथ विभिन्न सोशल साइट्स पर नीचे दिए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।

हमारे साथ जुड़ें -

  Subscribe Our Youtube channel

  Follow us on Facebook 

  Follow us on Instagram 

  Join Our Telegram channel

Comments